Posts

Showing posts from June, 2020

तेरे किस्से

1. अरसे पहले एक तस्वीर खींची थीं जो  देख कर लगा दूर किसी खिड़की से झांकती है वो मुझको  मैं भी गया अपने हिस्से की खिड़की खोलने ना जाने कब मोबाइल स्क्रीन बंद हुई तो महसूस हुआ  " वो खिड़की कब की बंद हो चुकी है "  2. यूं तो कुछ पढ़ने  का मन नहीं है  फिर भी तुम लिखना  मै जरूर पढूंगा।

Way

Image
जिन्दगी भी एक किताब है  किसी की खाली किसी कि आफ़ताब हैं।।

Aaj - kal

Image
आज कल के इरादे देखिये , देखते है  और नजरान्दाज भी करते हैं ।  इसे आँखो की गुस्ताखियांं कहूंं  तो कैसे वो सरेआम एतराज भी तो करते हैं ।।

Innovation

Image
1.  समझा दो गालिब को  साया हमारे साथ चलता हैं तनहा तो हम भी नहीं ।।

Innovation

Image
हम यू ही दरख़्तो से पत्ते नोचते रहें , कम्बख्त़ ,पतझड़ का इंतजार कर लिया होता ।।

Imagination

Image
बादल के घेरे से देखा है तुझे निकलते हुए , मदमस्त इतना कि आँँखो से फिसलता हैं । क्या खैरियत भी पूछी अब तक किसी ने फिर क्यों दुनिया के लिए जलता हैं  । क्या तेरी भी चाहत है इस दुनिया में किसी से  जो हर रोज समय से निकलता हैं ।. ... yatish.C

कविता

Image
रहमत की रमावत मे सिमटी चली आई हैं,  क्या फिर छोड़ देने का इरादा है, ऐ  जिंदगी  ,   किस तरफ जायेगी  कुछ इशारा तो कर ,   शायद कुछ जिद्दत सा कर दू ,  तेरे इस सफर का मैं भी मुसाफिर हूं ,  यूँँ जुदा न समझ , ऐ जिंदगी ,

बातें कभी खुद से " परिचय "

Image
सोचने का मौका दे , ऐ जिंंदगी  एक नहर की तलाश मे हूंं  मुख्त़सर ही सही रास्ता तो होगा  क्यों बहे जा रही हैं बेवजय

तेरे किस्से

Image
बडे कमजर्फ है ये बादल, देर रात ,आसमा मे टहलने निकले है

One night ( एक रात )

Image
महसूस किया है कभी    अंधेरी रात को  एक विरान सड़क पर  हवा की सरसराहट के साथ  कीट-पतंगो की आवाजे  साथ थी मेरे उस रात  महसूस किया है कभी इम्त़हा तब हुई , इन्कार कर दिया जब अक्स ने साथ चलने से  या कसूर था उन बादलो का  जिसके घेरे में था वह चाँद  जिम्मेदार था जो मेरे हमराह.का महसूस किया है कभी.            Yatish.C