तेरे किस्से
1. अरसे पहले एक तस्वीर खींची थीं जो देख कर लगा दूर किसी खिड़की से झांकती है वो मुझको मैं भी गया अपने हिस्से की खिड़की खोलने ना जाने कब मोबाइल स्क्रीन बंद हुई तो महसूस हुआ " वो खिड़की कब की बंद हो चुकी है " 2. यूं तो कुछ पढ़ने का मन नहीं है फिर भी तुम लिखना मै जरूर पढूंगा।
Good line
ReplyDelete