Posts

Showing posts from December, 2020

तेरे किस्से

1. अरसे पहले एक तस्वीर खींची थीं जो  देख कर लगा दूर किसी खिड़की से झांकती है वो मुझको  मैं भी गया अपने हिस्से की खिड़की खोलने ना जाने कब मोबाइल स्क्रीन बंद हुई तो महसूस हुआ  " वो खिड़की कब की बंद हो चुकी है "  2. यूं तो कुछ पढ़ने  का मन नहीं है  फिर भी तुम लिखना  मै जरूर पढूंगा। 3.   वो आइने के सामने रुबरु होकर भी खुद को मोबाइल स्क्रीन में देखते हैं।   4.     मैं लिख देता ,  तुम पढ़ लेती   मगर अफ़सोस ...अब  दौर चिट्ठियों का नहीं है। 

कविता

Image
( 1 )  "बारिश का मजा तब है ,जब जिंदगी  waterproof  ना हो"  पक्के मकानों की छतें बारिशों में बदला नहीं करती , ये तो गांव की मासूमियत है साहब, जिंदा रखा है खपरैल के वजूद  को अभी तक, वरना मिले तो मिट्टी की भी चलती हैं ।।